अंतिम सांसे गिन रहा है माओवाद:पीएम मोदी


मोतिहारी , 18 जुलाई - पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज माओवाद अंतिम सांसे गिन रहा है। हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे। साथियों यह नयाा भारत है। भारत दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन आसमान एक कर देता है। बिहार की इसी धरती से मैंने ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा की थी। पूरी दुनिया ने भारत का सामर्थ्य देखा। अब बिहार को दुनिया भर के मार्केट से जोड़ेंगे। किसानों की आय दोगुणा करना हमारा लक्ष्य है। पीएम ने कहा कि साथियों न हम नारों तक अटकते हैं और न हम वादों तक सिमटते हैं। हम पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए अतिरिक्त काम कर रहे हैं। दशकों तक हमारे देश में 110 से ज्यादा देशों को पिछड़ा कहकर इसे छोड़ दिया था। हमने इन जिलों को आकांक्षी जिला नाम दिया और इनके लिए विकास को प्राथमिकता दी। 

#:पीएम मोदी