संसद के आगामी मानसून सत्र से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की बैठक कल
नई दिल्ली , 18 जुलाई - संसद के आगामी मानसून सत्र से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने अपनी रणनीति मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में आगामी 19 जुलाई को दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें संसद के भीतर एकजुट विपक्ष की रणनीति और सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर किया जाएगा।इसमें कांग्रेस, आरजेडी, शिवसेना यूबीटी, एसपी, एनसीपी--एसपी, लेफ्ट दलों समेत कई विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। हालांकि आप और टीएमसी की भागीदारी को लेकर संशय बना हुआ है। यह बैठक न सिर्फ संसद सत्र की रणनीति तय करने के लिहाज से अहम मानी जा रही है, बल्कि यह भी तय करेगी कि इंडिया गठबंधन विपक्ष की ताकत व एकजुटता का प्रतीक बन पाएगा या नहीं।