पटना (बिहार): चुनाव आयोग का काम लोगों को नागरिकता देना नहीं है :राजद नेता मृत्युंजय तिवारी
पटना, 10 जुलाई - राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "चुनाव आयोग चाहे लाख दलीलें दे, लेकिन जो सवाल तेजस्वी यादव उठा रहे हैं उसपर वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। आधार कार्ड, राशन कार्ड को आपने क्यों अलग कर दिया? जितना कम समय दिया है, उसका कारण क्या है? चुनाव आयोग का काम लोगों को नागरिकता देना नहीं है। चुनाव आयोग का काम है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मताधिकार का इस्तेमाल करें।"
बिहार में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। याचिकाकर्ताओं के वकील ने पुनरीक्षण को गलत बताया है। जबकि चुनाव आयोग ने याचिकाओं पर आपत्ति जताई है। पुनरीक्षण में आधार कार्ड को दस्तावेजों की सूची से बाहर रखने पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा।