व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम का बयान
पटना (बिहार), 5 जुलाई - व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "मैंने परिजनों से बात की। इन्होंने बताया कि घटना के बाद सीनियर एसपी को फोन लगाया गया, डीएसपी को फोन लगाया, स्थानीय थाने को फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद ज़िलाधिकारी को फोन लगाया गया, जिलाधिकारी ने फोन उठाया। उन्हें बताया गया कि पुलिस फोन नहीं उठा रही, हमें मदद चाहिए। जिलाधिकारी को कॉल जाने के 3 घंटे बाद पुलिस आती है। नीतीश कुमार का शासन बीमार हो चुकी है। नीतीश कुमार और NDA गठबंधन को इस मुद्दे पर इस्तीफा देना चाहिए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देनी चाहिए।
#बिहार
# कांग्रेस
# राजेश राम