कठुआ ज़िले के बिलावर तहसील में सुरक्षा बलों  का  सर्च ऑपरेशन शुरू 


कठुआ, 5 जुलाई जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के बिलावर तहसील के नजोत क्षेत्र में सुकराला माता के पास संदिग्ध आतंकियों से जुड़ा एक  कम्युनिकेशन सेट बरामद हुआ है।यह इलाका दुर्गम और ऊपरी पहाड़ियों में स्थित है, जहां किसी आतंकी गतिविधि की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों  ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।सूत्रों के अनुसार, इस कम्युनिकेशन सेट की बरामदगी से संकेत मिलता है कि इलाके में आतंकी मौजूद हो सकते हैं या हाल ही में उनकी आवाजाही हुई हो।जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दस्ते ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। घने जंगलों और ऊबड़-खाबड़ इलाके को देखते हुए अभियान को बेहद सतर्कता और 
रणनीतिक तरीके से अंजाम दिया जा रहा है।
सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी देने की अपील की है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी है, और ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित नहीं कर दिया जाता।यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब आतंकी गतिविधियों को लेकर जम्मू संभाग के सीमावर्ती और पहाड़ी क्षेत्रों में पहले से ही सतर्कता बढ़ा दी गई है

#कठुआ