जम्मू-कश्मीर के ज़िला कठुआ के किसान धान की अच्छी खेती से हैं बेहद खुश

कठुआ (जम्मू-कश्मीर), 26 अक्टूबर - मुल्क के बाकी हिस्सों की तरह, जम्मू-कश्मीर में भी धान की खेती बड़े पैमाने पर होती है। ये तस्वीर ज़िला कठुआ की है, जहां इन दिनों किसान धान को तैयार करते देखे जा सकते हैं। महीनों की मेहनत का नतीजा अब उनके सामने है, और फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। अच्छी पैदावार की उम्मीद से किसान खुश हैं। जमीन की पैदावार बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम भी मिले, इसका पूरा इंतजाम किया जा रहा है।