विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है - पीएम मोदी 

बीकानेर (राजस्थान), 22 मई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी तथा सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) तथा समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण एवं राजस्थान के लिए 26,000 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।

#विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है - पीएम मोदी