भगवंत मान से मेरा आग्रह... ''राजनीति से ऊपर उठकर हरियाणा को पानी दें'' - नायब सिंह सैनी

लाडवा, 22 मई - पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीने के पानी का सवाल था और गुरुओं ने भी हमें यही शिक्षा दी है। उस शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए। मुझे लगता है कि भगवंत मान अहंकार में है जो गुरुओं की शिक्षा को भी नहीं मान रहे हैं। मैं कहना चाहूंगा कि इस प्रकार की राजनीति से उन्हें दूर रहना चाहिए और समाज के हित में काम करना चाहिए क्योंकि यह पीने के पानी का सवाल है। मेरा आग्रह है भगवंत मान से कि वे इस प्रकार की राजनीति से ऊपर उठकर हरियाणा को पीने का पानी दें।

#भगवंत मान से मेरा आग्रह... ''राजनीति से ऊपर उठकर हरियाणा को पानी दें'' - नायब सिंह सैनी