बिहार: जहानाबाद में दरधा नदी उफान पर, मंडराया बाढ़ का खतरा


जहानाबाद (बिहार)  ,18 जुलाई बिहार के जहानाबाद में फल्गु के बाद अब दरधा नदी में अचानक उफान आ गया है, जिससे नदी के किनारे रहने वाले इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शहर के बीच से बहने वाली नदी में अचानक आई बाढ़ से निचले मोहल्ले जाफरगंज एवं अम्बेडकर नगर मोहल्ले में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों बारिश के चलते दरधा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। प्रशासन की ओर से बाढ़ को लेकर तैयारियों को पूरा कराया गया है।

#बिहार: जहानाबाद