कुल्लान पुल से सिंध नदी में गिरी बस ITBP के जवान थे सवार
जम्मू, 30 जुलाई जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में एक बड़ा हादसा हुआ। एक बस जिसमें ITBP जवान सवार थे, वह कुल्लान पुल से सिंध नदी में गिर गई। हादसे के बाद राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर SDRF गांदरबल और SDRF सब कंपोनेंट गुंड ने सिंध नदी के कुल्लान में खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक कुछ हथियार गायब हैं, तो कुछ को बरामद कर लिया गया है।
#कुल्लान पुल