हरियाणा: गुमथला गांव में करंट से दो कांवड़ियों की मौ.त, कई घायल

रादौर, 22 जुलाई (कुलदीप सैनी)-  रादौर के गांव गुमथला में डाक कांवड़ लेने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का एंगल हाईटेंशन तारों से टकरा गया, जिससे गाड़ी में करंट दौड़ गया। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। तीन-चार अन्य को हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ है। मंदिर में माथा टेकने के बाद कांवड़िए हरिद्वार रवाना हो रहे थे, तभी तिरपाल के लिए लगाए गए लोहे का एंगल तारों से टकराया और जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान जहाँ गाड़ी के तीन टायर फट गए, वहीं पूरा वाहन करंट की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव सिविल अस्पताल भेजे और घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया। हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है, क्योंकि हाईटेंशन तार काफी नीचे झूल रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#हरियाणा
# गुमथला गांव
# करंट
# कांवड़ियों