कलाल माजरा गांव में ट्रैक्टर पलटने से मज़दूर की मौत, चालक घायल

महल कलां, 22 जुलाई (अवतार सिंह अणखी) - बरनाला के कलाल माजरा गांव में एक ट्रैक्टर पलटने से एक प्रवासी मज़दूर की मौत हो गई और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में थाना मेहल कलां के एएसआई गुरसिमरनजीत सिंह ने बताया कि कलाल माजरा गांव का एक युवा किसान ट्रैक्टर के पीछे एक प्रवासी मज़दूर को बैठाकर गांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान अचानक सामने से एक मूक पशु आ गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के पीछे बैठे बिहार निवासी प्रवासी मज़दूर कुंदन राय पुत्र बिल्लू राय की नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में ट्रैक्टर चालक भी बुरी तरह घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहल कलां लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया है। मृतक प्रवासी श्रमिक के पिता के बयानों के आधार पर मेहल कलां पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

#कलाल माजरा गांव में ट्रैक्टर पलटने से मज़दूर की मौत
# चालक घायल