मुख्यमंत्री ने एडवोकेट धामी से की मुलाकात

अमृतसर, 22 जुलाई (जसवंत सिंह जस्स/सुरिंदरपाल सिंह वरपाल)- मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद सूचना केंद्र में SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के साथ अपने विचार साझा किए। उनके साथ SGPC सदस्य भाई राजिंदर सिंह मेहता, सुरजीत सिंह भिट्टेवड़, गुरुमीत सिंह बूह और अवतार सिंह रिया भी मौजूद थे।

#मुख्यमंत्री ने एडवोकेट धामी से की मुलाकात