कुलगाम ज़िले के अखल इलाके में मुठभेड़ ,एक आतंकी ढेर
कुलगाम, 1 अगस्त - जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चल रहे एनकाउंटर में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है कुलगाम ज़िले के अखल इलाके में कल मुठभेड़ शुरू हुई थी । SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF ऑपरेशन चला रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान जिले के अखल इलाके (Kulgam Encounter) में देर रात चली मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी ढेर कर दिया। SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF इस अभियान को अंजाम दे रही है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती है। दरअसल दो पाकिस्तानियों सहित तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया।