जोधपुर, राजस्थान:सत्य को छिपाया जा सकता है लेकिन उसे मिटाया नहीं जा सकता है..:गजेंद्र सिंह शेखावत
जोधपुर, 2 अगस्त - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2008 मालेगांव विस्फोट मामले पर कहा, "यह न्यायालय का फैसला है, जिससे स्पष्ट हो गया है कि किस तरह से झूठे केस बनाकर, व्यवस्थाओं का सहारा लेकर देश में एक झूठा नैरेटिव गढ़ने का प्रयास किया गया था। कांग्रेस पार्टी और विपक्ष का ये चरित्र सभी लोग जानते हैं। आज भी संविधान बदल दिया जाएगा, आरक्षण समाप्त हो जाएंगे, ऐसे झूठे नैरेटिव गढ़े जा रहे हैं। इसके बाद देश में जारी SIR को लेकर भी देश में एक झूठा नैरेटिव गढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। जब विपक्ष के पास मुद्दे खत्म हो जाते हैं तो वे इस प्रकार के झूठे नैरेटिव गढ़कर खुद को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास करते हैं लेकिन जनता ने सबकुछ देखा है... सत्य को छिपाया जा सकता है लेकिन उसे मिटाया नहीं जा सकता है..."