राजीव चंद्रशेखर ने दो Nuns को आज NIA अदालत द्वारा ज़मानत दिए जाने पर दिया बयान 

रायपुर, 2 अगस्त - केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने दो Nuns को आज NIA अदालत द्वारा जमानत दिए जाने पर कहा, "मैंने पहले दिन से ही कहा है कि मेरे पास, हमारी पार्टी के पास, जो भी मदद के लिए आता है, चाहे उसका धर्म या समुदाय कुछ भी हो, हम उसकी मदद करना अपना कर्तव्य समझते हैं। चर्च के लोगों ने हमसे मदद करने का अनुरोध किया था। हम हर चीज़ को राजनीतिक नज़रिए से नहीं देखते। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, हम ऐसा मानने वाले लोग हैं। दूसरे लोग हर चीज़ में राजनीति देखते हैं, हम ऐसे नहीं हैं। अब न्यायिक प्रक्रिया होगी। 

#राजीव चंद्रशेखर
# Nuns
# NIA