चिनाब नदी का जलस्तर नियंत्रित करने के लिए सलाल बांध के सभी गेट खोले गए


रियासी (जम्मू-कश्मीर),23 जुलाई: जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश होने के चलते चिनाब नदी के बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए रियासी जिले में सलाल बांध के सभी द्वार खोल दिए हैं। बता दें कि बाँध की सुरक्षा और संरचनात्मक अखंडता सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर यह फैसला किया गया है। बता दें कि प्रशासन ने लोगों से नदी के पास अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है।

#चिनाब नदी