चौथी बार UK यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री


नई दिल्ली, 23 जुलाई - प्रधानमंत्री मोदी पिछले एक साल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से दो बार मिल चुके हैं। वह नवंबर 2024 में ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान और फिर जून 2025 में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे। इस दौरान दोनों के बीच कई बार टेलीफोन पर बातचीत भी हुई।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि 23 से 24 जुलाई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ चर्चा के लिए ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। वह राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे। भारत और ब्रिटेन, दोनों के व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की भी योजना है। दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे और इसमें व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक, अविष्कार, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों को लोगों से संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी। पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी।

#UK