राहुल गांधी का आरोप गलत :सांसद जगदम्बिका पाल
नई दिल्ली, 23 जुलाई -भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा पर कहा, "...लोकसभा में 16 घंटे इस पर तय है अब इस पर वो चर्चा जिस दिन करना चाहेंगे तब होगी... राहुल गांधी का जो आरोप है कि हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है तो वो गलत है , राहुल गांधी सदन को चलने नहीं दे रहे हैं।"
SIR के मुद्दे पर उन्होंने कहा, " चुनाव आयोग अगर डोर टू डोर जांच कर रहा है और मृतक के नाम हटा रहा है और जो एक जगह से दूसरे स्थान चले गए हैं उनके नाम हटाएं जा रहे हैं लेकिन बांग्लादेशी और रोहिंग्या, विदेशी, नेपाली लोगों के नाम जांच करके हटाए जाएंगे।"
# राहुल गांधी