पश्चिम बंगाल: दामोदर नदी पर बना एक लोहे का पुल गिरा 

आसनसोल (पश्चिम बंगाल), 23 जुलाई - आसनसोल के कालाझरिया इलाके में दामोदर नदी पर बना एक लोहे का पुल आज ढह गया। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मुख्य पाइपलाइन इसी पुल से होकर गुजरती थी। शहर में पानी की मुख्य पाइपलाइन भी इसी पुल से होकर गुजरती थी। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी घटना घटी है। इस घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई। लेकिन इस पुल से PHE की पाइपलाइन गुज़रती थी, जिसके ज़रिए PHE द्वारा 4 ब्लॉकों में पानी की आपूर्ति की जाती थी। यह पानी 52 गांवों में पहुंचाया जाता था। लेकिन आज पुल का अगला हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया। अब इन 52 गांवों, 4 ब्लॉकों को पानी कैसे मिलेगा? यह मेरे लिए चिंता का विषय है। लेकिन यह मानव निर्मित आपदा है। PHE को इसकी निगरानी करनी चाहिए थी और इसे बनाए रखना चाहिए था। इसके अलावा, यहां रेत की तस्करी हो रही है, जिससे इस पुल के खंभे ढीले हो रहे हैं।

#पश्चिम बंगाल: दामोदर नदी पर बना एक लोहे का पुल गिरा