कठुआ में ड्रग माफिया पर ज़िला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध इमारतें ढहाई गईं
कठुआ (जम्मू-कश्मीर), 25 जुलाई - कठुआ ज़िला प्रशासन ने ड्रग माफिया के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए चक दरब ख़ान लोअर गाँव में दो ड्रग डीलरों के अवैध निर्माणों को ढहा दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से मकानों को गिराया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इलाके को सील कर दिया था और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, ये मकान ड्रग्स के अवैध धंधे से कमाई गई संपत्ति से बनाए गए थे और प्रशासन की इस कार्रवाई का लोगों ने समर्थन किया। कार्रवाई के दौरान इलाके में लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।