बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा: 3000 से अधिक श्रद्धालुओं का 7वां जत्था पुंछ पहुंचा
पुंछ (जम्मू-कश्मीर), 4 अगस्त - जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में स्थित पवित्र बाबा बुड्ढा अमरनाथ चट्टानी तीर्थस्थल की वार्षिक यात्रा को लेकर श्रद्धा का माहौल चरम पर है। सोमवार को इस पावन स्थल की ओर बढ़ते हुए 3000 से अधिक श्रद्धालुओं का सातवां जत्था पुंछ पहुंचा। श्रद्धालुओं का ये जत्था भारत के विभिन्न राज्यों से आया है। श्रद्धालु ‘बाबा बुड्ढा अमरनाथ’ के दर्शन के लिए अत्यंत उत्साहित हैं और इस यात्रा में भाग लेकर स्वयं को धन्य मान रहे हैं। पुंछ से आगे यह जत्था सुरक्षाबलों की कड़ी निगरानी में मंडी तहसील स्थित बाबा बुड्ढा अमरनाथ गुफा की ओर रवाना होगा, जहां श्रद्धालु पारंपरिक रूप से जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करते हैं।
#बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा
# श्रद्धालुओं
# पुंछ