प्रधानों को चार्ज न देकर हाईकोर्ट के आदेशों की कर रही अनदेखी सरकार - सुखपाल खैहरा 

नडाला, 4 अगस्त (रघबिंदर सिंह)- नगर पंचायत नडाला के नवनियुक्त प्रधानों को पिछले छह महीने से चार्ज न मिलने पर सरकार पर बरसते हुए भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने आज नडाला दौरे के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री को नसीहत दी कि वह नगर पंचायत नडाला के प्रधानगी संबंधी माननीय हाईकोर्ट के आदेशों की भी अनदेखी कर रहे हैं। खैहरा ने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते प्रधानों ने इस संबंध में हाईकोर्ट में अपील की थी और 24 जुलाई को हाईकोर्ट ने प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर उक्त प्रधानों को चार्ज देने के आदेश दिए थे, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने नए प्रधानों को चार्ज नहीं दिया है।

#प्रधानों
# हाईकोर्ट
# सुखपाल खैहरा