लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पठानकोट, 31 जुलाई (संधू) - जम्मू-कश्मीर की चीन सीमा लद्दाख में तैनात सेना की 14वीं सिंध हॉर्स यूनिट के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया कल अपने साथियों के साथ दुरबुक इलाके में फायरिंग रेंज जा रहे थे, तभी उनका वाहन अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे वे और उनके चालक गुरदासपुर ज़िले के शमशेरपुर गांव के लांस हवलदार दलजीत सिंह शहीद हो गए और तीन अन्य अधिकारी घायल हो गए। आज, गुरुवार को तिरंगे में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया का चक्की पुल स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सेना की 23वीं पंजाब यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज राठी और मामून छावनी के 2 आईसी गौरव शेट्टी के नेतृत्व में एक टुकड़ी ने अपने हथियार उल्टे करके और हवा में गोलियाँ चलाकर शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया को सलामी दी।

#लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह
# अंतिम संस्कार