पंजाब के वकील कल हड़ताल पर
समाना (पटियाला), 3 अगस्त (साहिब सिंह)- श्री अमृतसर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ वकील लखविंदर सिंह की गो.ली मारकर ह.त्या के विरोध में पंजाब भर के वकील कल, 4 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल का आह्वान श्री अमृतसर बार एसोसिएशन ने किया है। इस घटना को लेकर पूरे पंजाब के वकीलों में भारी विरोध है। पटियाला, लुधियाना, जालंधर सहित पंजाब के ज़िला और उप-मंडल बार एसोसिएशनों के वकीलों ने इस ह.त्या की कड़ी निंदा की है और 4 अगस्त को 'काम नहीं' का प्रस्ताव पारित किया है।
#पंजाब के वकील कल हड़ताल पर