उत्तर प्रदेश: ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक में टक्कर, 3 की मौत

लखनऊ, 7 जुलाई- उत्तर प्रदेश के मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के नगला सिरिया गांव के पास जयपुर बरेली बाईपास पर एक भीषण हादसा हुआ। यहां एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई। इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में कांवड़िये सवार थे। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 3 बजे भरतपुर बयाना के लहचोरा गांव निवासी सोनू पुत्र मुन्ना लाल, भीम पुत्र होरीराम, भूपेंद्र पुत्र देवी सिंह, बबली पुत्र रामकिशन, कांवड़ लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर रामघाट से जयपुर बरेली बाईपास की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरा एक ट्रक मथुरा से बरेली जा रहा था। अचानक चालक को झपकी आ गई और ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस भीषण हादसे में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। भीम, भूपेंद्र और बबली की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

#उत्तर प्रदेश: ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक में टक्कर
# 3 की मौत