वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से डूबे घाट, जनजीवन हो रहा प्रभावित

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 13 जुलाई - उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते गंगा का पानी घाटों की ओर बढ़ता जा रहा है, जिससे घाट किनारे स्थित मंदिर और पूजा स्थलों का एक बड़ा हिस्सा डूब गया है। इस स्थिति ने घाटों पर काम करने वाले लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पानी भर जाने के कारण पर्यटकों की संख्या में भी गिरावट देखी गई है। 

#वाराणसी
# गंगा नदी
# जलस्तर