Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 13 जुलाई - सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू हो चुका है। इसके साथ ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर विभिन्न राज्यों की ओर जाने वाले शिवभक्त कांवड़िए बड़ी संख्या में मुजफ्फरनगर होते हुए गुजर रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ज़िले में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड और भारी पुलिस बल को भी कांवड़ मार्गों पर तैनात किया गया है, ताकि यात्रा सुचारू और सुरक्षित रूप से सम्पन्न हो सके।
#Uttar Pradesh
# मुजफ्फरनगर
# कांवड़ यात्रा