उधमपुर में बारिश बनी आफत, घरों में घुसा पानी, प्रशासन नदारद
उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), 27 अगस्त- जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश का पानी सड़कों पर इस कदर भर गया है कि हालात बाढ़ जैसे नजर आ रहे हैं। कई रिहायशी इलाकों और कॉलोनियों में पानी घरों में घुस गया है, जिससे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। लोग अपने घरों में घुटनों तक पानी पार कर के जा रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए हालात और भी कठिन हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा है। प्रभावितों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू किए जाएं। लगातार बारिश से हालात और बिगड़ सकते हैं, ऐसे में समय पर सहायता जरूरी है।
#उधमपुर