उधमपुर में पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमले के हिस्से बरामद
उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), 10 मई - पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से पूरी तरह बौखलाया हुआ है और अपनी बौखलाहट में लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी भारतीय सेना ने उसे करारा जवाब दिया है। आज सुबह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में एक संदिग्ध ड्रोन हमले के सबूत मिले हैं। स्थानीय लोगों ने सुबह के वक्त एक जोरदार आवाज सुनी, जिसके बाद एक पेड़ को नुकसान पहुंचा देखा गया। मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों को वहां ड्रोन के बिखरे हुए टुकड़े मिले, जिससे यह पुष्टि हुई कि वहां ड्रोन हमला हुआ था। सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन के चिथड़े और अन्य पुर्जे एकत्रित किए और जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिए हैं। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।