नशा मुक्ति अभियान के तहत कल विभिन्न गांवों व शहरों में होंगी बैठकें

संगरूर, 16 मई (धीरज पशोरिया) - पंजाब सरकार ने नशा मुक्त यात्रा के तहत गांव स्तर और वार्ड स्तर पर सुरक्षा समितियों के साथ जागरूकता बैठकों की एक श्रृंखला शुरू की है। डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि इस यात्रा के तहत 17 मई को सायं 4 बजे धूरी विधानसभा क्षेत्र के गांव भोजोवाली, सायं 5 बजे धूरा तथा सायं 6 बजे हरचंदपुरा में बैठकें की जाएंगी। उपमंडल दिड़बा में नशा मुक्ति यात्रा के तहत 17 मई को दोपहर 3 बजे खनाल खुर्द, शाम 4 बजे खनाल कलां तथा शाम 5 बजे दयालगढ़ में बैठक होगी।

#नशा मुक्ति अभियान