सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत

जीरा, 16 मई (प्रताप सिंह हीरा) - बठिंडा-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 54 पर आज जीरा के निकट हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत होने तथा तीन अन्य के घायल होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का एक परिवार क्रेटा गाड़ी में सवार होकर ब्यास माथा टेकने जा रहा था कि तभी उनकी गाड़ी आगे जा रहे एक कैंटर से ओवरटेक करते हुए उससे टकरा गई। इस टक्कर में महिला कोमल (38), उसकी बेटी भागस्यान (7) और जतिंदर (35) की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के शेष तीन घायल सदस्यों को जीरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत