थाना घरिंडा पुलिस ने 1 किलो से अधिक हेरोइन की बरामद
अटारी, (अमृतसर), 16 मई (गुरदीप सिंह अटारी/राजिंदर सिंह रूबी) – पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना घरिंडा के मुख्य अधिकारी ने शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए टी-प्वाइंट अटारी पर नाकाबंदी की हुई थी। उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल सवार डिफेंस के साथ पक्की सड़क के माध्यम से धनोय खुर्द से हेरोइन लेकर अटारी की ओर जाने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने डिफेंस नहर पुल पर नाकाबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोका तो तलाशी के दौरान उनके पास से 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
#थाना घरिंडा
# पुलिस
# हेरोइन