थाना घरिंडा की पुलिस ने 12 किलो हेरोइन सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

अटारी, 02 अक्तूबर - (रुपिंदरजीत सिंह भकना) - अमृतसर देहाती पुलिस के थाना घरिंडा द्वारा सरहदी इलाके से 12 किलो हेरोइन सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा एसएसपी ने किया है। विक्रमजीत दुग्गल के अनुसार, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अभी तक ऑपरेशन चल रहा है और अन्य कथित आरोपियों के भी पकड़े जाने की संभावना है।

#थाना घरिंडा
# पुलिस
# हेरोइन
#लोगों
# गिरफ्तार