आदर्श स्कूल सड़ोआ की गुरविंदर कौर ज़िले में आई प्रथम
नवांशहर, 16 मई (जसबीर सिंह नूरपुर) – पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के घोषित परिणामों में ज़िले की लड़कियां एक बार फिर विजयी रहीं। न्यू आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल सड़ोआ की छात्रा गुरविंदर कौर पुत्री सुरिंदर सिंह ने 641 अंक लेकर ज़िले में पहला स्थान तथा 98.62 प्रतिशत अंक लेकर पंजाब में नौवां स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार सेंट सोल्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा दीपिका चौधरी पुत्री गुरचरण सिंह ने 640 अंक लेकर जिले में दूसरा तथा 98.46 प्रतिशत अंक लेकर पंजाब में दसवां स्थान प्राप्त किया है। न्यू आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल सड़ोआ की ही छात्रा जशनप्रीत कौर पुत्री गुरनेक सिंह ने 637 अंक लेकर ज़िले में तीसरा स्थान तथा 98 प्रतिशत अंक लेकर पंजाब में 13वां स्थान प्राप्त किया है।