जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में मधुमक्खी पालन में शानदार उछाल

उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), 30 मार्च - उधमपुर में इस वर्ष मधुमक्खी पालन में बहुत तेजी देखी जा रही है, क्योंकि यहाँ की जलवायु बहुत अनुकूल है। बटोटे क्षेत्र के थापलल के एक पुराने मधुमक्खी पालक अब्दुल गनी ने इन आदर्श परिस्थितियों का लाभ उठाने के लिए जल्दी ही उधमपुर का रुख किया। 1990 से मधुमक्खी पालन कर रहे गनी ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि इस वर्ष यहां की जलवायु विशेष रूप से अच्छी और शहद उत्पादन के लिए अनुकूल है।

#जम्मू-कश्मीर
# उधमपुर
# मधुमक्खी पालन