आज जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है: रविंदर रैना

जम्मू, 27 मार्च - जम्मू-कश्मीर में दो और हुर्रियत समूहों द्वारा अलगाववाद को त्यागने पर भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, "किसी जमाने में जम्मू-कश्मीर में कुछ ऐसी संस्थाएं, कुछ ऐसे संगठन थे जो हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का एजेंडा चलाते थे लेकिन पिछले 10 वर्षों में जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार ने और गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद और अलगाववाद पर कड़ा प्रहार किया है, उसी का नतीजा है कि आज जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के बैनर तले कई संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देते थे, आज अगर वो मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं तो ये अच्छी बात है।

#जम्मू-कश्मीर
# अलगाववाद
# आतंकवाद
# रविंदर रैना