शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने रोका
जालंधर, 31 मार्च - पंजाब में किसानों द्वारा मंत्रियों व विधायकों के घरों के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से आज 4 घंटे का धरना प्रदर्शन लगाने का कार्यक्रम रखा गया है। यह धरने पंजाब सरकार द्वारा शंभू बैरियर से किसानों को उठाने के विरोध में किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज जालंधर शहर से कैबिनेट मिनिस्टर महेंद्र भगत के घर के बाहर किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था इस दौरान पुलिस ने शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों के आगे बैरिकेट्स लगा दिए इसके बाद पुलिस व किसानों के बीच हाथापाई भी हुई व बैरिकेट्स को भी किसानों ने जबरदस्ती हटाने का प्रयास किया।
किसान नेता ने बताया कि हम शांतिपूर्ण ढंग से यहां पर धरना प्रदर्शन करने आए थे लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा हमारी महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की गई है हमारे साथ भी धक्का मुक्की की गई है हमारा यह चार घंटे का धरना प्रदर्शन है अगर हमें शांतिपूर्ण ढंग से यह धरना प्रदर्शन न करने दिया गया तो हम लोग यहां पर पक्के तौर पर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर देंगे किसानों ने पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराया।