पुलिस कमिश्नर ने जालंधर छावनी थाना प्रमुख और कांस्टेबल को किया निलंबित  

जालंधर, 23 मार्च - जालंधर में हाल ही में एक युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर छावनी थाना प्रमुख हरिंदर सिंह और कांस्टेबल जसपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन दोनों पर पहले भी एक युवक की आत्महत्या मामले में गंभीर आरोप लगे थे और इन आरोपों की जांच के बाद जालंधर पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई की है। यह भी पता चला है कि थाना प्रमुख हरिंदर सिंह और कांस्टेबल जसपाल सिंह पर एक युवक को अवैध रूप से हिरासत में लेने, फिर रिश्वत लेने और बाद में रिश्वत के पैसे वापस करने का आरोप है।

#पुलिस कमिश्नर
# जालंधर छावनी
# कांस्टेबल