बेसमेंट खुदाई हादसा : हादसे में काई भी जनहानी नहीं हुई - पुलिस कमिश्नर
आगरा, 26 जनवरी - पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की एक बेसमेंट की खुदाई के कारण आसपास के 3-4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हमारी टीमों ने वहां से 3 लोगों को रेस्क्यू किया है। हादसे में काई भी जनहानी नहीं हुई है। दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
#बेसमेंट खुदाई हादसा : हादसे में काई भी जनहानी नहीं हुई - पुलिस कमिश्नर