मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित - हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़ (गुरिन्दर), 3 अप्रैल – पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि विभिन्न नीतियों संबंधी कई फैसले लिए गए हैं, जिनमें सरकार बनने के बाद पंजाब के लोगों के हक में फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है और पंजीकरण अप्रैल के अंत तक किया जाएगा तथा तीर्थ यात्रा मई में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इसमें 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शामिल किया जाएगा, जिसके लिए एक कमेटी बनाई गई है और खाने-पीने और एसी की व्यवस्था की जाएगी। पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। चीमा ने कहा कि हम शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं जिसमें अध्यापकों को विदेश भी भेजा जा रहा है और यह निर्णय लिया गया है कि 118 प्रतिष्ठित स्कूलों में से 80 का चयन किया गया है जिसमें स्कूल मेंटरशिप स्कीम का नाम होगा जहां हमारे सभी आईएएस, आईपीएस अधिकारी स्कूल को गोद लेंगे ताकि वे स्कूलों की देखभाल कर सकें और बच्चों के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव हो, जिसमें जब ये अधिकारी किसी स्कूल में बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे तो बच्चे प्रेरित होंगे और उनके भविष्य के लिए कई रास्ते खुलेंगे।

#मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित - हरपाल सिंह चीमा