लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट पहुंची तुर्की, 15 घंटे से फंसे 200 से ज्यादा भारतीय
नई दिल्ली, 3 अप्रैल - लंदन से मुंबई आ रही वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन की फ्लाइट को आपात मेडिकल केस के कारण तुर्की डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन ने आज इस संबंध में जानकारी दी। इसमें कहा गया कि मेडिकल इमरजेंसी और टेक्निकल जांच के लिए फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। हालांकि ये ताज्जुब की बात है कि किसी फ्लाइट में एक साथ मेडिकल इमरजेंसी और टेक्निकल फॉल्ट देखने को मिला है। बहरहाल इस डायवर्जन के कारण यात्री पिछले 15 घंटे से भी ज्यादा समय से तुर्की में फंसे हुए हैं।
#लंदन
# मुंबई
# फ्लाइट
# तुर्की