इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के किंगपिन अक्षय छाबड़ा का ईडी को मिला 5 दिन का रिमांड
जालंधर, 4 अप्रैल - इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के किंगपिन अक्षय छाबड़ा को ईडी डिब्रूगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। जहां ईडी ने उसे स्पेशल कोर्ट में पेश करके 8 दिन का रिमांड मांगा। जहां कोर्ट से ईडी को 5 दिन का रिमांड हासिल हुआ। ईडी के वकील अजय पठानिया ने कोर्ट को बताया कि चाय बेचने वाले के बेटे अक्षय ने ड्रग के जरिये करोड़ों रुपए कमाए थे। करोड़ों की चल-अचल संपत्ति खरीदी है।
जालंधर ईडी द्वारा छाबड़ा से गहराई से पूछताछ करना चाहती है। कोर्ट ने छाबड़ा को पांच दिन के रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। बता दें कि अक्षय अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का किंगपिन था। उसे एनसीबी ने नवंबर, 2022 में जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। केस में जसपाल सिंह उर्फ गोल्डी को भी पकड़ा था। एनसीबी की जांच से पता चला है कि लुधियाना में स्थित ड्रग सिंडिकेट ने पंजाब में आईसीपी (एकीकृत चेक पोस्ट) अटारी और गुजरात में मुंद्रा समुद्री बंदरगाह सहित कई जगहों से करीब 1,400 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी की थी।