डल्लेवाल को जालंधर से भेजा गया पटियाला 

जालंधर, 23 मार्च (जसपाल सिंह)- पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर से पटियाला भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर में किसानों के संभावित जमावड़े को देखते हुए डल्लेवाल को पटियाला भेजा गया है। वह पिछले 4 दिनों से जालंधर छावनी के एक विश्राम गृह में नजरबंद थे।

#डल्लेवाल
# जालंधर
# पटियाला