जालंधर ग्रेनेड हमला मामले में एनकाउंटर पर पुलिस का बड़ा खुलासा

जालंधर, 18 मार्च- डी.आई.जी.  नवीन सिंगला ने जालंधर ग्रेनेड हमला मामले के आरोपियों के एनकाउंटर मामले में बड़ा खुलासा किया है। बाबा सिद्दीकी मामले में वांछित जीशान के साथ हार्दिक के संबंधों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एसएसपी ने कहा कि शहजाद भट्टी आईएसआई एजेंट है और जीशान अख्तर मामले की जांच चल रही है। आपको बता दें कि जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में आज एक आरोपी का एनकाउंटर किया गया।

#जालंधर
# ग्रेनेड
# एनकाउंटर
# पुलिस