पतंग निकालने के दौरान हुआ हादसा,10 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत

जालंधर, 27 फरवरी - जालंधर में करंट लगने से बच्चे की मौत की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गढ़ा के ईदगाह मोहल्ले में तारों से पतंग निकालने दौरान यह हादसा हुआ है और हादसे में 10 वर्षीय के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। नाबालिग मृतक की पहचान दानिश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दानिश अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था और इस दौरान पतंग की डोर तारों में फंस गई। घर की छत के पास से गुजर रही हाई टेंशन तारों से जब दानिश ने पतंग छुड़ाने चाही तो उसने डोर की बजाय मेन तार को छू लिया। तार को छूते ही वह बुरी तरह से झुलस गया। दानिश को परिवारिक मेंबरों ने गढ़ा के एसजीएल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व इलाका पार्षद पाली मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पारिवारिक मेंबरों के साथ शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पावरकॉम को चाहिए कि वह अपनी तारें छतों से दूर रखे। इस बारे में पावरकॉम के अधिकारियों को इलाकावासियों की तरफ से जानकारी भी दी गई थी। वही परिवारिक मेंबरों ने किसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न करने की बात कही है। छतों के बेहद करीब से दौड़ रहे बिजली के तारों ने यह पहली जान नहीं ली है। पहले भी तारों के चलते हादसे हुए हैं। फिर पावरकॉम के अफसर सक्रिय नहीं दिख रहे हैं।

#पतंग
# बच्चे
# करंट