पेट्रोल पंप मैनेजर को गोलियां मारने के मामले में तीनों आरोपी काबू

जालंधर, 18 जनवरी - पंजाब के जालंधर की नई दाना मंडी में पेट्रोल पंप के मैनेजर सागर पर गोलियां मारने के मामले में पुलिस ने सख्ती कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार किये है। पुलिस ने एक आरोपी को होशियारपुर से और 2 आरोपियों को शिमला से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस कल प्रेस वार्ता कर खुलासा करेगी।

पंजाब के जालंधर में बीते दो दिन पहले पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट करने वाले लुटेरों को पंजाब पुलिस ने हिमाचल की राजधानी शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज सुबह 4 बजे इन लुटेरों को शिमला से गिरफ्तार किया गया है और इन्हें अब जालंधर लाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने चौंकाने वाला खुलासा करते बताया कि यह सभी लुटेरे अभी नए-नए इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और उनकी उम्र 20 से 22 साल तक है। सूत्रों ने यह भी बताया कि अभी तक इन पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है और यह सभी हथियार सोशल मीडिया से खरीदते थे। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताश कर सोशल मीडिया के जरिए हथियार मंगवाने के बारे में भी पता लगाएगी।

#पेट्रोल पंप
# मैनेजर
# आरोपी