होली से पहले ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से की जा रही निगरानी - अयोध्या आईजी रेंज
अयोध्या (उत्तर प्रदेश), 12 मार्च- आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा कि होली के पहले सभी ज़िलों में शांति समितियों की बैठक हुई है। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। वहीं अलग-अलग जगहों पर QRT को तैनात किया गया है। हम पूरी सतर्कता रखेंगे। सेक्टर स्कीम लागू रहेगी। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे। वहीं सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।
#होली से पहले ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से की जा रही निगरानी - अयोध्या आईजी रेंज