बेटिंग ऐप केस में ED ने एक्ट्रेस नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति की ज़ब्त
नई दिल्ली, 20 दिसंबर- बेटिंग ऐप्स और X-Bet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की है, जो कांग्रेस के सीनियर नेता और भागलपुर से तीन बार के MLA अजीत शर्मा की बेटी हैं। यह कार्रवाई PMLA के तहत जारी आखिरी ऑर्डर के बाद की गई।
ED की जांच में पता चला कि इंटरनेशनल बेटिंग ऐप iBet बिना किसी कानूनी इजाज़त के भारत में चल रहा था। इस ऐप के प्रमोशन में कई फिल्म एक्ट्रेस शामिल रही हैं। नेहा शर्मा पर मीडिया, विज्ञापन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए ऐप का प्रमोशन करने और उससे हुई कमाई को मनी लॉन्ड्रिंग के ज़रिए इन्वेस्ट करने का भी आरोप है। ED सूत्रों के मुताबिक, ऐप के प्रमोशन से हुई कमाई को अलग-अलग तरीकों से इन्वेस्ट किया गया, जिसके चलते जांच एजेंसी ने 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की।

