जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा ,4 लोगों की मौत
किशनगढ़/भोगपुर (जालंधर), 10 मार्च (हुस्न लाल/कमलजीत सिंह दल्ली) – जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अड्डा काला बकरा के पास ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और बस के बीच हुई भीषण टक्कर के कारण बस में सवार 4 लोगों की मौत और करीब एक दर्जन यात्रियों के घायल होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के बीचोंबीच पलट गई और बस का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। । एसएसएफ टीम और पुलिस चौकी पचरंगा के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया तथा यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए वाहनों को एक तरफ किया गया। जानकारी के अनुसार यह बस दिल्ली से जम्मू कटरा यात्रियों को लेकर जा रही थी, तभी काला बकरा के पास यह भीषण दुर्घटना हो गई।